छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम थोड़ी देर में पूरी तरह से साफ हो जाएगा. हालांकि नगर पालिका में ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है.
वहीं, नगर निगमों में कुछ सीट का परिणाम आ गया है, जिसमें भाजपा की जीत दर्ज हुई है. जहां परिणाम नहीं आया है, वहां बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
वर्तमान सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम रमन सिंह के गृह जनपदों में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है. सीएम साय के गृह जनपद जशपुर में नगर पालिक के चुनाव के परिणाम आ गए हैं. वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह के गृह जनपद राजनांदगांव नगर निगम चुनाव परिणाम की भी तस्वीर साफ हो गई है.
जशपुर में तीन नगर पालिका पर BJP का कब्जा
वहीं, जशपुर जिले में पांच नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें भाजपा ने तीन सीटों के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है तो वहीं, दो सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है. लेकिन, सीएम साय के गढ़ कुनकरी से उनको झटका लगा है. यहां कुनकरी नगर पालिका से कांग्रेस के प्रत्याशी विनयशील गुप्ता ने मात्र 81 वोटों से जीत दर्ज की है. बता दें कि कुनकरी विधानसभा सीट का ही सीएम साय नेतृत्व करते है.
जशपुर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भगत और बगीचा से भाजपा प्रत्याशी प्रभात सिडाम ने जीत दर्ज की है. वहीं, पत्थलगांव नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी संगीता सिंह जीती हैं. इसके अलावा कोतबा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी हितेंद्र पैंकरा ने जीत दर्ज की है.