Home देश भारत में हर महीने बन रहे 3 नए अरबपति! हमारा नंबर 3,...

भारत में हर महीने बन रहे 3 नए अरबपति! हमारा नंबर 3, पहले और दूसरे नंबर पर कौन?

10
0

क्या आप जानते हैं कि भारत हर महीने तीन नए अरबपतियों को जन्म दे रहा है? जी हां, जब पूरी दुनिया आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है, भारत की नई आर्थिक ऊंचाईयों ने इसे ग्लोबल अरबपतियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. इस बदलाव के पीछे वे परिवार और बिज़नेस आइकॉन हैं, जिन्होंने पारंपरिक बिजनेस से लेकर नए क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़े हैं. सबसे ज्यादा अरबपतियों वाली लिस्ट में भारत का नंबर 3 है, मगर नंबर एक और दो पर कौन-कौन से देश हैं?

UBS की ताजा बिलेनियर अंबिशन्स रिपोर्ट (Billionaire Ambitions Report) के अनुसार, 2024 में भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 185 हो गई है. अमेरिका (835 अरबपति) और चीन (427 अरबपति) के बाद भारत तीसरे स्थान पर है.

पिछले 12 महीनों में बने 32 नए अरबपति
पिछले 12 महीनों में भारत ने 32 नए अरबपति जोड़े हैं, जो लगभग 21 फईसदी की वृद्धि है. यह 2015 से अब तक 123 फीसदी का उछाल दर्शाता है. इसके साथ ही भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 75.34 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 42.1 फीसदी अधिक है

अमेरिका में 84 नए अरबपति जुड़े और उनकी कुल संपत्ति 479 लाख करोड़ रुपये ($5.8 ट्रिलियन) हो गई. जबकि चीन में 93 अरबपतियों की कमी आई, कुल संपत्ति 115 लाख करोड़ रुपये ($1.4 ट्रिलियन) पर सिमट गई. वैश्विक स्तर पर, 2015 से 2024 के बीच अरबपतियों की संपत्ति 14 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जो 121 की वृद्धि है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दशक में भारत में अरबपति उद्यमियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. यह चीन की चार साल पहले की ग्रोथ स्टोरी से मेल खाता है.

108 लिस्टेड फैमिली बिजनेस
भारत में 108 पब्लिकली लिस्टेड पारिवारिक बिजनेस हैं, जो इस श्रेणी में भारत को तीसरा स्थान देते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, “फैमिली बिजनेस भारत के आर्थिक परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. यह पारंपरिक उद्योगों से लेकर फार्मास्युटिकल्स, एजटेक, फिनटेक और फूड डिलीवरी जैसे उभरते क्षेत्रों तक फैले हुए हैं.”