Home छत्तीसगढ़ बस्तर ओलम्पिक के लिए अब तक 05 हजार 959 पंजीयन

बस्तर ओलम्पिक के लिए अब तक 05 हजार 959 पंजीयन

29
0

राज्य शासन द्वारा बस्तर क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने और युवाओं के खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आगामी नवंबर माह में बस्तर ओलंपिक-2024 का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर ओलम्पिक में भाग लेने के लिए जिले के युवाओं में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में अब तक 05 हजार 959 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करा लिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है और पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है। बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए जिले के युवाओं से अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की गई है।