छत्तीसगढ़ : बस्तर में गोंचा महापर्व रथ यात्रा की धूम…
पुरी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी गोंचा महापर्व रथ यात्रा बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. आज भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा का नेत्रोउत्सव विधि विधान से किया गया. भगवान को आभूषणों से सृंगार कर पूजा अर्चना की गई. 1408 से चली आ रही परम्परा को आज भी बस्तर के लोग निभाते आ रहे हैं. इस पर्व की खास बात यह है कि भगवान जगन्नाथ को सलामी तोप नुमा तुपकी से दी जाती हैं, जो केवल बस्तर में ही देखने को मिलती है.