Home News ‘छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान…

‘छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान…

79
0

”छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान अब से शुरू हो गया है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र है।”

”इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।”

”जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बते तक मतदान होना है। इस सीट की चुनावी रण में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है।”

”इस बार 14 लाख 72 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए इस बार 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो मतदान केंद्र संवेदनशील जगहों पर हैं वहां पर हेलीकाप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।”

”बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने बूथ क्रमांक 47 मझार पारा कासोली पहुंच कर सहपरिवार मतदान किया। दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि सभी मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।”

”IG बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। सभी लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। चुनाव को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”

‘बस्‍तर लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 12.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। सर्वाधिक 17.50 प्रतिशत मतदान बस्‍तर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जबकि सबसे कम 6.70 प्रतिशत मतदान कोंटा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। वहीं जगदलपुर में 14.53 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 14.34 प्रतिशत, नारायणपुर में 13.49 प्रतिशत, कोंडागांव में 11.50 प्रतिशत, चित्रकोट में 10.27 प्रतिशत, बीजापुर में 7.08 प्रतिशत हुआ है।”

छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की बस्‍तर सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर बस्‍तर के मतदाताओं का जोश हाई है। पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन देखी जा रही है। प्राप्‍त आंकड़ा के अनुसार पहले दो घंटे में बस्‍तर में 12 प्रतिशत हुआ है।”

‘छत्‍तीसगढ़ के विष्‍णुदेव सरकार के मंत्री केदार कश्यप ने गृहग्राम फरसागुड़ा में कतार में लगकर किया मतदान। मतदान के बाद मंत्री केदार कश्‍यप ने बस्‍तर वासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की।”

‘बस्तर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने गृहग्राम कलचा के बूथ क्रमांक 30 में कतार में लगकर मतदान किया। वोटिंग के बाद भाजपा प्रत्‍याशी ने जीत का दावा करते हुए कहा, लोगों को मुझ पर भरोसा है।”

लोकसभा चुनाव के लिए बस्‍तर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी महेश कुमार गोटा ने फरसेगढ़ में मतदान किया। मतदान के बाद महेश कुमार गोटा ने बस्‍तर के वोटरों से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील की। बतादें कि बस्‍तर लोकसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।”

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में मतदान जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, राम-राम, जय जोहार, भाईयों और बहनों, 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होना है। आपसे मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने और 10 अन्य परिवार को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने अमूल्य मत से भाजपा को विजयी बनाएं।”

‘बस्तर लोकसभा सीट के लिए नारायणपुर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां फरसागुड़ा पोलिंग बूथ में ग्रामीण महिला ने पहला वोट डाला। ग्रामीणों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है। सुबह से ही ग्रामीणों की लंबी लाइन देखी जा रही है। पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं में ज्‍यादा उत्साह दिख रहा है।”

बस्‍तर लोकसभा सीट पर जारी मतदान के बीच जगदलपुर के मतदान केंद्र 103 से एक अच्‍छी तस्‍वीर सामने आई, जहां पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए व्‍हीलचेयर पर पहुंचे 79 वर्षीय रविंद्र दास मतदाता की लाइन में लगे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने सहायता की।”

बस्‍तर लोकसभा सीट पर जारी वोटिंग के बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सपरिवार भी मतदान के लिए जगदलपुर के मतदान केंद्र 103 पर पहुंचे। यहां कलेक्‍टर और एसपी ने कतार में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।”

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनायक गोयल ने मतदान किया। इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी भी मौजूद थीं। विधायक विनायक गोयल ने कहा कि पूरे बस्‍तर के साथ गांव-गांव के विकास के लिए हमने मतदान किया है।”

”भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शांति नगर स्कूल पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोटिंग के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भाजपा की जीत का दावा किया। उन्‍होंने कहा, बस्तर में भारी बहुमत से जीतेंगे। शांति और सुशासन के लिए बस्तर मतदान करेगा।”

‘बस्तर लोकसभा सीट पर वोंटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है। यहां लाल बाग के शासकीय प्राथमिक शाला भगत सिंह में आदर्श मतदान केंद्र में चार बूथ बनाए गए हैं। वहीं वोटिंग को लेकर महिला मतदाताओं में भारी उत्‍साह देखा जा रहा है।”

”बस्‍तर लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। बुजुर्ग, नौजवान और पहली बार वोट देने वाले वोटर मतदान के लिए पर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान मतदान स्थल पर बस्‍तर की कला, संस्कृति की झलक को दर्शाया गया है। मतदान के दौरान बस्‍तर में कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने का भी काम किया गया है।”

बस्‍तर लोकसभा सीट के ये गुटूररास इलाके के ग्रामीण हैं, जो 3 किमी पैदल चलकर पहाड़ी पार कर वोट देने मिरीवाड़ा पहुंचे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वोट देने से गांव में विकास होगा। गांव में पानी व सड़क पहुंचेगा। विकास के उम्मीद से सालों-साल मतदान कर रहे हैं, लेकिन विकास अब तक दूर है।”

बस्‍तर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है। इसी बीच भाजपा लोकसभा सह संयोजक व पार्षद संजय पांडेय पत्‍नी और माता के साथ मतदान किया। वोटिंग के बाद भाजपा नेता संजय पांडेय ने स्‍याही का निशाना दिखाते हुए भाजपा की जीत का दावा किया।”

छत्‍तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव मतदान करने जगदलपुर के बूथ क्रमांक 130 में पहुंचे। किरण देव ने कहा, बस्‍तर के लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागिता दें।”

‘बस्‍तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा ने बस्‍तर के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की, जिससे बस्‍तर की आवाज दिल्‍ली तक पहुंचा सके। लखमा ने कहा, बस्‍तर में विकास नहीं है। रेलवे, पोलावरम, बैलाडीला, नगरनार स्‍टील प्‍लांट जैसे मुद्दे को दिल्‍ली में उठा सके। इसके साथ ही उन्‍होंने बस्‍तर सीट से जीत का दावा किया।”

”बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने पत्‍नी संग सुकमा जिले के अपने गृह ग्राम में मतदान किया। वोटिंग के बाद की कवासी लखमा ने जीत का दावा किया।”

”आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। आपका एक वोट हमारे देश को विकसित भारत और गरीब को समृद्ध बना सकता है, आपके जीवन में बदलाव ला सकता है। स्वयं वोट करें और दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें।”

‘छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं सुकमा जिले के झलियारास की तस्वीर सामने आई है, जहां ग्रामीण इलाकों में वोटरों की भीड़ एकत्रित हो रही है।”

”सुकमा में सात बजे आरंभ होगा मतदान, सुकमा जिले में कुल 234 मतदान केंद्र में 7 बजे शुरू हो जाएगा मतदान । कुल 172278 मतदाता करेंगे मतदान। सभी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील।”

‘दिव्यागों के लिए नि:शुल्क परिवहन ,पांच युवा एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाया गया है। इसके साथ ही मतदान के दिन दिव्यांग रथ भी चलाए जाएंगे, जिनमें दिव्यांगों के निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। मतदान केन्द्रों में गर्मी को देखते हुए छांव, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।”

‘नारायणपुर में 38,229 मतदाता , नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में कुल 38 हजार 229 मतदाता शामिल है जिनमें 18 हजार 372 पुरुष मतदाता, 19 हजार 857 महिला मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिले में महिलाओं द्वारा संचालित दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।”

‘कोंडागांव में 1 लाख 87,920 मतदाता , कोंडागांव विधानसभा में कुल 01 लाख 87 हजार 920 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 90 हजार 586 पुरुष मतदाता, 97 हजार 328 महिला मतदाता और 06 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है।”

कोंडागांव में 242 और नारायणपुर में 56 मतदान केंद्र , छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके तहत 298 दलों का गठन किया गया है, जिसमें कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के 242 और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 मतदान केन्द्र हैं। इन मतदान केन्द्रों में 2 लाख 26 हजार 149 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें 01 लाख 08 हजार 958 पुरुष मतदाता, 01 लाख 17 हजार 185 महिला मतदाता और 06 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।”

;मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटोयुक्त दस्तावेज से कर सकेंगे मतदान”

लोकसभा निर्वाचन के दौरान ऐसे मतदाता जिनके पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है। उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 12 वैकल्पिक दस्तावेज को भी अनुमति प्रदान की है। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है।”

”भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला”

‘छत्‍तीसगढ़ की बस्‍तर लोकसभा सीट पर मुख्‍य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। भाजपा ने महेश कश्‍यप को अपना उम्‍मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा महेश कश्‍यप को चुनौती देंगे। यहां 14.59 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।”

”बस्‍त्‍र सीट पर 11 प्रत्याशी आमने-सामने”

”बस्‍तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। बस्तर संसदीय सीट के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। बतादें कि कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद 11 प्रत्याशी बच गए।”

”यहां वोटर पांच बजे तक डाल सकेंगे वोट”

”बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।”

”यहां सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान”

”लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान का समय निर्धारित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा में मतदान दिवस 19 अप्रैल शुक्रवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।”