Home Education छत्तीसगढ़ : शिक्षा उत्सव नाम की इस वर्कशॉप में CBSE और ICSI...

छत्तीसगढ़ : शिक्षा उत्सव नाम की इस वर्कशॉप में CBSE और ICSI बोर्ड के 12वीं के बच्चों को एक्सपर्ट नि:शुल्क करियर गाइडेंस, मिलेगी आर्थिक मदद और गिफ्ट…

1
0

छत्तीसगढ़ में इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए रायपुर में स्पेशल वर्कशॉप आयोजित होगी। शिक्षा उत्सव नाम की इस वर्कशॉप में CBSE और ICSI बोर्ड के 12वीं के बच्चों को एक्सपर्ट नि:शुल्क करियर गाइडेंस देंगे।

50 से अधिक कोर्स, करियर ऑप्शन के बारे में देश के नामी विषय विशेषज्ञ बच्चों को जानकारी देंगे।

ये कार्यक्रम रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के पास स्थित मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में 7 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। तिलक भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस एजुकेशन फेस्ट यानी शिक्षा उत्सव में प्रदेश के CBSE और ICSI बोर्ड के ऐसे स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने इसी साल 12वीं बोर्ड का एग्जाम दिया है।

मिलेगी आर्थिक मदद और गिफ्ट ”कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों को हायर एजुकेशन, ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपए का चेक भी दिया जाएगा, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न हो। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को पढ़ाई में टेक्नीकल सपोर्ट के लिए आईपैड जीतने का मौका मिलेगा।”

50 से ज्यादा करियर ऑप्शंस की जानकारी दी जाएगी ”कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को 12वीं के बाद पढ़ने लायक 50 से ज्यादा करियर ऑप्शंस की जानकारी दी जाएगी। देश के महानगरों से इसके लिए एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया गया है।”