सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है कि लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अभी तक जारी अधिसूचना के अनुसार 189 पदों के लिए परीक्षा होगी, लेकिन अब 200 से ज्यादा पदों को इसमें शामिल किया जा रहा है। इसमें डीएसपी का पद भी शामिल किया जा रहा है। पहले एक भी पद डीएसपी का नहीं था। पिछले साल आयोजित परीक्षा में 30 पोस्ट डीएसपी के लिए थे, इस बार इसकी संख्या करीब 10 रहेगी।इसके अलावा लेबर और ट्राइबल अफसरों के पदों को भी परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। इन पदों के लिए विभागों से प्रस्ताव भी मिल गए हैं। जल्द ही नए पदों की संख्या भी जारी कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से अभी जो विज्ञापन जारी किया गया है उसमें डिप्टी कलेक्टर, वित्त, खाद्य और जिला आबकारी अधिकारी, नायब तहसीलदार समेत कई पद शामिल हैं। इसमें डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 और सबसे ज्यादा 70 पद नायब तहसीलदार के हैं। नए पदों को जोड़ने के बाद लेबर और ट्राइबल अधिकारी के लिए 10 से 15 पद रहेंगे। इस तरह से पदों की संख्या 200 से ज्यादा हो जाएगी।
अभी इन पदों के लिए होगी परीक्षा
आयोग की ओर से डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जिला जेल, रोजगार अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायब तहसीलदार, आबकारी उप निरीक्षक, सहकारी निरीक्षक व सहकारी विस्तार अधिकारी और सहायक जेल अधीक्षक के पद विज्ञापित किए गए हैं।
नतीजे नहीं हुए जारी
राज्य सेवा परीक्षा-2022 के लिए भले ही विज्ञापन जारी हो गया है, लेकिन अभी तक पीएससी-2021 के अंतिम रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। 30 सितंबर 2022 को सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू हो चुके हैं। लेकिन हाई कोर्ट से आरक्षण के फैसले के बाद नतीजों को रोक दिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन 20 तक
राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो गई है। 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पीएससी-2022 के तहत प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को होगी। पिछली बार की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार भी आवेदन संख्या एक लाख से अधिक होने का अनुमान है।
आरक्षण को लेकर विवाद भी
पीएससी की ओर से बिना आरक्षण के पदों की अधिसूचना जारी करने पर बेहद विवाद भी हुआ था। इस मामले को लेकर आयोग के अफसरों पर कई सवाल भी खड़े किए गए थे। अफसरों का कहना है कि अभी पदों की संख्या जारी की गई है। परीक्षा के पहले आरक्षण के अनुसार वर्ग वार पदों की संख्या भी तय कर दी जाएगी।