Home Education छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी, रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश...

छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी, रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में नंबर वन….

12
0
छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी : Lowest unemployment in Chhattisgarh, Chhattisgarh is number one in the country in terms of providing employment.

रायपुर । Lowest unemployment in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ 0.1 प्रतिशत बेरोजगारी की दर के साथ लगातार देश का न्यूनतम बेरोजगारी दर वाला राज्य बना हुआ है। राज्य को मिली इस उपलब्धि के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में रोजगार के नए अवसरों के सृजन के लिए बनाई गई योजनाएं और नीतियां हैं। छत्तीसगढ़ में बीते पौने चार साल के भीतर अनेक ऐसे नवाचार हुए हैं, जिनसे शहर से लेकर गांव तक हर हाथ को काम मिला रहा हैं। गौरतलब है कि सीएमआईई के मई-अगस्त 2018 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3.22 प्रतिशत थी। राज्य शासन की योजनाओं से इसमें उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। बेरेाजगारी की दर छत्तीसगढ़ में माह दिसंबर 2022 में घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई है।