Agniveer Bharti 2022: भारतीय थल सेना में अग्निवीरों की 1 से 13 दिसम्बर तक दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में भर्ती होगी। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाने वाले युवाओं का आना शुरू हो गया है। पूरे छत्तीसगढ़ से करीब 70 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया है। इससे साफ है कि प्रदेश के युवाओं में सेना में सेवा करने को लेकर बहुत उत्साह है।
Agniveer Bharti 2022: अग्निीवीर भर्ती रैली में 70 हजार उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। अभ्यर्थियों के रहने और खाने से लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। 70 हजार उम्मीदवारों के लिए 53 रसोइए खाना बनाएंगे। व्यवस्था को संभालने में जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी परेशानी में कंट्रोल रूम नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। दूर दराज से युवकों के आने का क्रम भी शुरू हो गया है।
भारतीय थल सेना में अग्निवीरों की 1 से 13 दिसम्बर तक दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में भर्ती होगी। व्यवस्थाओं के लेकर कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सौंपे गए दायित्व को लेकर मानस भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उम्मीदवारों के लिए नि: शुल्क भोजन : जिला प्रशासन ने उम्मीदवारों के लिए आवास की व्यवस्था सेठ रतनचंद सुराना कॉलेज में की है। वहीं उनके लिए नि: शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन 6 हजार उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण के लिए अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराएंगे।
स्क्रीनिंग सेक्शन:
गाइडलाइन के अनुरूप उम्मीदवारों के दस्तावेज से लेकर शारीरिक परीक्षण के लिए स्थल पर अलग-अलग स्क्रीनिंग सेक्शन रखे गए हैं, ताकि उम्मीदवार क्रमवार प्रक्रिया को अपनाकर सुगम तरीके से भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके।
तहसीलदार अथवा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी ऑनलाइन नेटिविटी अथवा डोमिसाइल सर्टिफिकेट : -ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र, अधिकृत राज्य हस्ताक्षरकर्ता अर्थात डीएम व तहसीलदार अथवा राजस्व विभाग अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र मूल (अनिवार्य अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए) ।
-धार्मिक प्रमाण पत्र यदि जाति प्रमाण पत्र में सिख, हिंदू, मुस्लिम एवं ईसाई के रूप में धर्म का उल्लेख नहीं है, तो धर्म को दर्शाने वाला एक सामान्य शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।
– चरित्र प्रमाण पत्र (फोटो चिपका हुआ) कार्यालय की मुहर के साथ और ग्राम सरपंच अथवा नगर निगम महापौर द्वारा हस्ताक्षरित (6 महीने से अधिक पुराना नहीं)।
– पुलिस थाना प्रभारी द्वारा जारी किए गए फोटो के साथ पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जो प्रेषण की तारीख से 6 महीने से अधिक पुराना नहीं हो।
-ग्राम सरपंच अथवा नगर पालिका महापौर द्वारा जारी किया गया अविवाहित प्रमाण पत्र जो पिछले छह महीनों के भीतर जारी किया गया हो।