Home Education CTET 2022:सीटीईटी के लिए 24 नवंबर तक करें अप्लाई, एग्जाम सेंटर के...

CTET 2022:सीटीईटी के लिए 24 नवंबर तक करें अप्लाई, एग्जाम सेंटर के लिए बनी ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की योजना

8
0

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 में शामिल होने के लिए जरूरी आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो 24 नवंबर 2022 को खत्म होगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर की रात 11.59 बजे तक करना होगा। इसके बाद परीक्षा शुल्क 1000 रुपये (एक पेपर के लिए; दोनो के लिए 1200 रुपये) उम्मीदवारों को अगले दिन यानि शुक्रवार, 25 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे तक जमा करना होगा।

एग्जाम सेंटर के लिए जल्द करें अप्लाई

सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 के लिए नोटिस 20 अक्टूबर को जारी किया था, जबकि आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू की थी। बोर्ड से इस बार उम्मीदवारों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र (शहर) का अलॉटमेंट करने के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को अपने शहर के करीब एग्जाम सेंटर पाने के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।

दोनों ही पेपर्स में शामिल हो सकते हैं उम्मीदवार

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी के अंतर्गत दो पेपर्स का आयोजन किया जाएगा। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्राइमरी क्लासेस यानि पहली से पांचवीं तक के लिए टीचिंग करना चाहते हैं। जबकि पेपर 2 अपर प्राइमरी क्लासेस के लिए टीचिंग एलिजिबिलिटी तय करने के लिए है। हालांकि, उम्मीदवार चाहें तो दोनों ही पेपर्स में शामिल हो सकते हैं।