UK Forest Guard Bharti Update : PSC extended the last date to apply
UK Forest Guard Bharti Update वन विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन रक्षक के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। यहां कुल 894 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूकेपीएससी के फॉरेस्ट गार्ड पद पर अब 23 नवंबर 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है।
UK Forest Guard Bharti Update पढ़ाई की बात करें तो कैंडिडेट 12वीं पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 28 साल है। वहीं उत्तराखंड के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। वहीं सैलरी की बात करें तो इन पदों पर नौकरी पाने वालों को पे लेवल 3 के मुताबिक 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।
फटाफट ऐसे करें अप्लाई
– आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
– अब होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
– क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें। इसके बाद वहां मांगे गए जरूर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
– अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें। साथ ही अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
– इन पदों के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ukpsc.net.in/forestGdreopnv2/ है।