Home News Agriculture News: किसानों के लिए जरूरी सूचना, फसलों पर असर डाल सकती...

Agriculture News: किसानों के लिए जरूरी सूचना, फसलों पर असर डाल सकती है लू..

103
0

आमतौर पर मार्च के आखिरी और अप्रैल माह की शुरुआत में आने वाली हीट वेव (Heat Wave) यानि लू ने इस बार अपना असर पहले ही शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्‍सों में लू की शुरुआत हो चुकी है. पिछले कई दिनों से पारे में अचानक 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है, जिससे गर्मी (Summer 2022) की लहर पूरे देशभर में फैल गई है. लू का असर ना केवल आम जनजीवन पर बल्कि कृषि क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि उच्‍च तापमान रबी फसलों (Rabi Crops) की उपज पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. कटाई के लिए तैयार फसलों (Crops) पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार हीट वेव (Heat Wave) पहले ही देश के कई हिस्सों में शुरू हो चुकी है. पिछले कई दिनों का मौसम आंकलन करें तो तापमान में अचानक 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में गर्मी की लहर ने इस बार पहले ही असर दिखाना शुरू कर दिया है.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट का अनुमान है कि राजस्थान के पश्चिमी भाग पर प्रतिचक्रवात मौजूद है. इसकी वजह से देश के नॉर्थ-वेस्‍ट और मध्य भागों में गर्म और शुष्क हवाएं चल रही हैं. एजेंसी का मानना है कि आने वाले 24 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है, जिससे कई हिस्सों से लू में कमी आ सकती है.

उधर, कृषि विशेषज्ञों ने भी गर्म मौसम को लेकर अपने अनुमान में कहा है क‍ि अगर हाई टेंपरेचर एक या दो हफ्ते तक बना रहता है तो वे यह उत्‍तर भारत (North India) में फसलों पर बुरा प्रभाव डालेगा. विशेषज्ञों का कहना है क‍ि यह मौसम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में रबी फसल की उपज पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. वहीं, तेज गर्मी से तीव्र मॉनसून पूर्व गतिविधियां जैसे गरज, ओलावृष्टि या धूल भरी आंधी हो सकती है. ये गतिविधियां उन फसलों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं जो कटाई के लिए तैयार हैं.