इस साल CBSE बोर्ड कक्षाओं के परिणाम 2021 डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे. डिजिलॉकर में लॉग इन करके छात्र मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स एक्सेस कर पाएंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पूरी उम्मीद है कि इसी महीने छात्रों का इंतजार खत्म होगा और 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. लेकिन खास बात ये है कि इस बार सीबीएसई रिजल्ट 2021 डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे. डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करके छात्र मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स एक्सेस कर पाएंगे.
डिजिलॉकर अकाउंट में भेजे जाएंगे डॉक्यूमेंट्स
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के छात्रों के परिणाम 31 जुलाई तक ऑल्टरनेटिव असेसमेंट मैथेड के आधार पर जारी कर दिए जाएंगे. छात्रों के डॉक्यूमेंट्स उनके संबंधित डिजिलॉकर अकाउंट में भेजे जाएंगे. बता दें कि डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स के स्टोरेज, शेयरिंग और वेरिफिकेशन के लिए एक सेफ क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है.
CBSE Result 2021 – जानें डिजिलॉकर में अकाउंट कैसे बनाएं
1-सबसे पहले वेबसाइट https://accounts.digitallocker.gov.in/signup/smart_v2/4f0b88eb43709d3a23143cf28f पर क्लिक करें.
2-अब आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें.
3-इसके बाद आधार कार्ड के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें.
4- अपना जेंडर और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
5- इसके बाद 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन सेट करें.
6-अपना ईमेल आईडी दर्ज करें.
7-अपना आधार नंबर दर्ज करें और डिटेल्स जमा करें.
8- अब यूजरनेम सेट करें.
डिजिलॉकर के 67.06 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर है
डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद, डॉक्यूमेंट्स ब्राउज़ करें पर क्लिक करें और अपने बोर्ड एग्जाम डॉक्यूमेट्स एक्सेस करने के लिए अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें. बता दें कि डिजिलॉकर के पास 210 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के डिजिटल दस्तावेज हैं और अब तक, इसके 67.06 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर है और इसने 4.32 बिलियन डॉक्यूमेंट्स जारी किए हैं.