मुंबई . आईआरसीटीसी (IRCTC) मध्य भारत के दर्शन के लिए एक विशेष टूर पैकेज लेकर आया है. कोरोना के कम होते मामलों के बाद IRCTC ने ये पैकेज स्टार्ट किया है. अगर आप भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मनोरम दृश्य देखना चाहते हैं तो इस पैकेज का आन्नद उठा सकते हैं.
इसमें कान्हा जंगल, रायपुर-कान्हा हॉलिडे पैकेज, कान्हा वाइल्ड लाइफ टूर और हाईलाइटस ऑफ छत्तीसगढ टूर पैकेज शामिल हैं. ये पैकेज 11 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक की रेंज में हैं. यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
जानिए पैकेज के रेट
कान्हा जंगल स्टे पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है. ये 11 हजार 400 रुपये का है. वहीं रायपुर-कान्हा हॉलिडे पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है. ये 15350 रुपये से शुरू है. कान्हा वाइल्ड लाइफ टूर पैकेज 3 रात और 4 दिनों के लिए है. इसकी शुरुआत 16 हजार 900 रुपये का है. जबकि हाइलाइटस ऑफ छत्तीसगढ का पैकेज 5 रात 6 दिनों के लिए है. इसकी शुरुआत 22850 रुपये से है. इन सभी पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल है. वहीं इन सभी पैकेज में एसी रुम के साथ खानेपीने की सुविधा मिलेगी.
इस तरह बुक करा सकते हैं पैकेज
आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ये सभी पैकेज बुक करा सकते हैं. पैकेज के संबंध में सभी जानकारियां वेबसाइट पर दी गई हैं. यात्रियों की संख्या को देखते हुए आईआरसीटीसी ने ये पैकेज निकाले हैं.
इस लिंक पर जाकर आप यात्रा और पैकेज से संबंधित सभी डिटेल जान सकते हैं.
https://www.irctctourism.com/tourpacakage_search?searchKey=&tagType=&travelType=Domestic§or=103
इसके साथ ही आईआरसीटीस कई अन्य टूर पैकेज चला रहा है.
सात ज्योतिर्लिगों के दर्शन
आईआरसीटीसी ने सात ज्योतिर्लिगों के दर्शन के लिए 12 रातों और 13 दिनों का टूर पैकेज शुरू किया है. ट्रेन से होने वाली इस यात्रा का प्रति व्यक्ति खर्चा 12285 रुपये है. लोकल किराया, शाकाहारी भोजन, धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की होगी.
24 अगस्त से पांच सितंबर तक के लिए यह टूर पैकेज है. इसमें ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, पर्ली बैजनाथ, बड़ौदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी घुमाया जाएगा.
इस ट्रेन में कानपुर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, झांसी रेलवे स्टेशन से बैठने की सुविधा है. इसमें ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com से कराई जा सकती है. कानपुर के लोग मोबाइल नंबर 8287930930 और 8287930932 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं

