NEET PG 2021 Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2021) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक खबर है। नीट पीजी परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमने 11 सितंबर, 2021 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शुभकामना भी दी है।
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी। परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी 13 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे। लेकिन, देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा स्थगित करने की घोषणा तब के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने 15 अप्रैल को की थी। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद, परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं, मई की शुरुआत में केंद्र सरकार ने नीट पीजी परीक्षा को 31 अगस्त तक स्थगित करने की घोषणा की थी। केंद्र और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय का ऐसा मानना था कि महामारी के कारण वर्तमान समय परीक्षा के आयोजन के लिए सही नहीं है।
इसके बाद, 8 मई को जीबी कुलकर्णी लीगल मेमोरियल ट्रस्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता डॉ विनोद कुलकर्णी ने सरकार द्वारा परीक्षा स्थगित करने के फैसले पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा था कि परीक्षा स्थगित करने से पीजी की पढ़ाई करने के इच्छुक डॉक्टर अत्यधिक तनाव और चिंता में हैं। याचिका में कहा गया था कि जब महामारी के दौर में अन्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं तो नीट परीक्षा को स्थगित करने का कोई मतलब नहीं बनता है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से परीक्षा स्थगित करने के सरकार के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, हाईकोर्ट ने कहा था कि यह ऐसा मामला नहीं है, जहां इस साल नीट परीक्षा को रद्द किया गया हो। यह सिर्फ अप्रैल-2021 से बाद की अवधि के लिए परीक्षा स्थगित करने का मामला है। वहीं, हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था।