Home Education यहां होगी डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक बीमा के एजेंट की...

यहां होगी डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक बीमा के एजेंट की नियुक्ति, इस तिथि तक करें आवेदन

523
0

अधीक्षक डाकघर देहरा आरके चौधरी ने बताया कि भारतीय डाक विभाग, देहरा मंडल, देहरा गोपीपुर में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक बीमा के प्रत्यक्ष अभिकर्ताओं (एजेंट) की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास व आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष है । इच्छुक उम्मीदवार/प्रत्याशी अपने दस्तावेजों के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 31 जुलाई तक अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01970-233148 व 01970-233946 पर संपर्क भी कर सकते हैं ।

उन्‍होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सब कार्य ठप थे। ऐसे में भी डाक विभाग की सेवाएं जारी रही और घरद्वार अपनी सेवा डाक विभाग के कर्मचारी उपलब्ध करवाते रहे। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जब भी डाकघर अपने कार्यों के लिए आते हैं तो कोविड-19 नियमों की पालना करें, किसी भी तरह से नियमों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मास्क पहनना सबसे ज्यादा जरूरी है। मास्क पहनने, दो गज दूरी रखें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से खुद को दूर रखें। ज्यादा जरूरी न हो तो घरों से वाहन न निकलें। उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक बीमा के प्रत्यक्ष अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन उन तक 31 जुलाई तक पहुंच जाने चाहिए।

आइटीआइ डाडासीबा में रोजगार मेला 13 को

आइटीआइ डाडासीबा में आइटीआइ पासआउट युवाओं के लिए 13 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होगा। आइटीआइ प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि मेले में देश की नामी टीडीएस ग्रुप के साथ-साथ हीरो ईकोटेक लिमिटेड व हीरो ई साइकिल लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार लेंगी। कंपनी द्वारा आइटीआइ वेल्डर, फिटर व अनुभव सहित टिगट मिग, वेल्डर उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार रखे गए हैं। इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से आठ घंटे ड्यूटी करने पर प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ योग्यता के प्रमाण पत्र 10वीं को अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड आदि अपने साथ लाने का आह्वान किया है।