Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (Punjab Police Recruitment Board) ने कांस्टेबल पदों को भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 4362 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे। हालांकि आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक का इंतजार करना होगा। बोर्ड जुलाई के दूसरे सप्ताह यानी कि 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। वहीं इस पोस्ट पर लिखित परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा।पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस संबंध में घोषणा की है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक पुराने आदेश के अनुसार इन पदों पर महिला उम्मीदवारों के लिए लगभग 33% आरक्षण हो सकता है।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- जुलाई के मध्य, 2021
ओएमआर बेस्ड एमसीक्यू लिखित परीक्षा- 25 सितंबर, 26 सितंबर, 2021
कांस्टेबल पद के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा। हालांकि, गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट से पहले आयोजित की जाएगी। वहीं लिखित परीक्षा क्लीयर करने वाले उम्मीदवार ही पीएसटी के लिए पात्र होंगे।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि, जो उम्मीदवार पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन और आवेदन लिंक के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। जैसे ही यह पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र जारी किया जाएगा, इसे पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।