Home Uncategorized एक करोड़ का इनामी नक्सली की महिला बॉडीगार्ड समेत छह नक्सली गिरफ्तार

एक करोड़ का इनामी नक्सली की महिला बॉडीगार्ड समेत छह नक्सली गिरफ्तार

248
0

गिरिडीह. गिरीडीह और धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को नक्सली प्रशांत बोस की बॉडीगार्ड रह चुकी महिला समेत छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग गिरिडीह और धनबाद में भाकपा माओवादी के लिए सदस्यों की भर्ती कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों में से ज्यादातर भाकपा माओवादी के लिए स्लीपर सेल का काम करते थे. महिला नक्सली सेलीन उर्फ संझली संगठन के शीर्ष नक्सली प्रशांत बोस का बॉडीगार्ड रह चुकी है. प्रशांत बोस एक करोड़ का इनामी नक्सली है. यह जानकारी शनिवार की शाम को पुलिसलाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. एसपी ने कहा कि सूचना मिल रही थी कि गिरिडीह व धनबाद के सीमावर्ती इलाके खुखरा, मनियाडीह एवं पारसनाथ के तराई वाले इलाके में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर नये कैडरों की भर्ती चल रही है. इसके लिए माओवादियों ने नारी मुक्ति संघ एवं झारखंड एवेन जैसे अपने अग्र संगठन के सदस्यों को सक्रिय रखा है. भाकपा माओवादी के इन अग्र संगठनों के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम व तरीके से ग्रामीणों को सरकार के खिलाफ खड़ा करने के प्रयास में जुटे थे. मामले का सत्यापन करने के बाद गिरिडीह व धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी.

टीम में धनबाद के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, गिरिडीह एएसपी दीपक कुमार, खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव के साथ पुलिस बल को शामिल कर छापामारी अभियान शुरू किया गया. शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे टीम ने खुखरा थाना इलाके के शहरपुरा में छापामारी कर एक बोलेरो से चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर खुखरा थाना इलाके के बोरापहाड़ी में छापामारी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here