केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh Vardhan ) ने सोमवार को कहा कि यह ‘ऐतिहासिक’ है कि भारत अब तक प्रशासित कुल COVID-19 टीकों में संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) से आगे निकल गया है. उन्होंने कहा कि अब तक भारत ने अपने देश के लोगों को COVID-19 वैक्सीन की 32,36,63,297 खुराकें दी हैं. यह ऐतिहासिक है क्योंकि आज हम वैक्सीन की खुराक की संख्या में US से आगे निकल गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक ट्वीट में इस नई उपलब्धि को ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रयासों का परिणाम’ भी कहा है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन ड्राइव ( World’s largest vaccine drive) आगे बढ़ रहा है. हमने देश में अबतक 32.36 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी है. हमारा देश वैक्सीनेशन के मामले में सबसे आगे है. इस सफलता का श्रेय माननीय पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी, ‘संपूर्ण सरकार’ और ‘समाज के पूरे प्रयासों’ को भी जाता है.
यहाँ पर क्लीक करे-
कोरोना के मामलों में भी तेज गिरावट
उन्होंने आगे बताया कि देश में कोरोना के मामलों में भी तेज गिरावट देखी जा रही है. देश भर में पिछले सात दिनों में 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. भारत में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है. देश में पिछले सप्ताह की तुलना में 7 दिनों में 21 प्रतिशत नए रोगियों की कमी आई है. यह एक अच्छा संकेत है, लेकिन सावधान रहें, सतर्क रहें और COVID प्रोटोकॉल का पालन करें.
24 घंटों में 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं
मालूम हो कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 32,36,63,297 हो गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 फीसदी हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.80 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94 फीसदी है. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 हो गई है. वहीं 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है. इसके अलावा 58,578 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,09,607 हो गई है. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है.