Home Education छत्तीसगढ़: 6 जुलाई से होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

छत्तीसगढ़: 6 जुलाई से होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

20
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्षों से लटकी हुई परीक्षा 6 जुलाई से आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. परीक्षा के संबंध में आयुष मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दिया है. 

परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन मंत्रालय द्वारा छात्रों की बात नहीं मानी गई. ऐसे में छात्रों को अब परीक्षा पेपर-पेन मोड में ही देना होगा. आपको बता दें कि पिछले दो वर्ष से यह परीक्षा नहीं आयोजित की जा सकी है. 

परीक्षा हो, इसको लेकर नर्सिंग के छात्रों ने राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन भी किया था. छात्रों की मांग पर नर्सिंग स्टूडेंट्स पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सोमवार शाम परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया.

शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 6 जुलाई से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. छात्रों को परीक्षा के लिए बाद में एक और मौका दिया जाएगा l