सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) अपने छात्रों की सुविधा और बेहतर भविष्य के लिए कई कदम उठा रहा है. बात चाहे बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exam 2021) की हो या 2021-22 के नए शैक्षणिक सत्र (New Academic Session) की, सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों की बेहतरी के लिए ई-परीक्षा पोर्टल (e-pareeksha portal) के साथ ही नया सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021) भी लॉन्च किया है. अब सीबीएसई बोर्ड ने अपने छात्रों के लिए एक अनोखे पुरस्कार की घोषणा की है.
बच्चों के लिए हुई प्रतियोगिता की घोषणा
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने छात्रों के बीच साइंटिफिक कल्चर (Scientific Culture) को बढ़ावा देने के लिए एक नए कॉम्पिटिशन (Competition) की घोषणा की है. इसका नाम ‘इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन’ (Innovation Award for School Children) रखा गया है. स्कूली बच्चों में शोध और विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research, CSIR) ने इस पहल की शुरुआत की है. जिन छात्रों को भी इसमें रुचि हो या अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हों, वे सीबीएसई की एकैडमिक वेबसाइट, cbseacademic.nic.in चेक कर सकते हैं.
हिस्सा बनने के लिए जानें जरूरी बातें
सीबीएसई (CBSE) ने सभी स्कूलों को लिख पत्र में कुछ चीजें स्पष्ट कर दी हैं. इस अनोखे कॉम्पिटिशन में सिर्फ वही छात्र हिस्सा ले सकते हैं, जो 1 जनवरी 2021 तक 18 साल से कम उम्र के हों. साथ ही अगली शर्त यह भी है कि 12वीं तक के छात्र ही इसमें भाग ले सकते हैं.
कहां जमा करें एंट्री
जो छात्र इस प्रतियोगिता (Competition) में भाग लेना चाहते हैं, वे 30 अप्रैल 2021 तक अपनी एंट्री सबमिट कर सकते हैं. हार्ड कॉपी में सबमिट होने वाली एंट्री में स्कूल की तरफ से ऑथेन्टिकेशन लेटर (School Authentication Letter) होना जरूरी है. इच्छुक छात्र इस पते पर अपनी एंट्री भेज सकते हैं-