Home Education भूपेश सरकार नए साल में शिक्षाकर्मियों को देने जा रही तोहफा, देखिए...

भूपेश सरकार नए साल में शिक्षाकर्मियों को देने जा रही तोहफा, देखिए आदेश

21
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार नए साल में शिक्षाकार्मियों को तोहफा देने जा ही है। दरअसल सरकार ने शिक्षक ( पंचायत/ नगरीय निकाय) संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आज स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार ने समस्त कलेक्टर, समस्त आयुक्त छत्तीसगढ़, समस्त मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी छत्तीसगढ़, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छत्तीसगढ़ और जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार 1 जनवरी 2020 को 8 साल या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके पंचायत या नगरीय निकाय शिक्षकों का विभिन्न स्तर पर समय सीमा में चरणबद्ध तरीके से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है।