Home Uncategorized J&K, लद्दाख को मिल सकती है 10 हजार करोड़ की राहत पैकेज,...

J&K, लद्दाख को मिल सकती है 10 हजार करोड़ की राहत पैकेज, बजट में हो सकता है ऐलान

32
0

एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस राहत पैकेज में नए इंडस्ट्री लगाने पर रियायतें दी जाएंगी, इंडस्ट्री के लिए बुनियादी सुविधाएं बनाई जाएंगी, सड़क-हाईवे जैसे प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.

नई दिल्ली. सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट (Budget 2020) में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए खास राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है. CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस राहत पैकेज (Relief Package) में नए इंडस्ट्री लगाने पर रियायतें दी जाएंगी, इंडस्ट्री के लिए बुनियादी सुविधाएं बनाई जाएंगी, सड़क-हाईवे जैसे प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी बढ़ा दिया जाएगा. एक्सपोर्ट सेक्टर पर खास जोर रहने वाला है और स्थानी स्तर पर उद्योग को बढ़ावा देने वाले प्लांट को सरकार विशेष रियायत देगी. ये राहत ड्यूटी और टैक्स के रूप में मिल सकती है.

सूत्रों के मुताबिक बजट में J&K, लद्दाख के लिए 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने पर विचार कर रही है. इस राहत पैकेज में जो प्रावधान होंगे वे अगले 15 से 20 साल के लिए लागू रहेंगे ताकि इंडस्ट्री वहां पर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सके.

15 से 20 साल के लिए राहत पैकेज को लागू करते समय कोशिश इस बात की होगी कि स्थानीय लोगों को रोजगार दी जाए और वहां पर औद्योगिक विकास ज्यादा तेज गति से हो. हाईवे, इंफ्रा के लिए विशेष फंड का भी ऐलान संभव है.