Home Uncategorized युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप, कपड़े उतारकर फांसी पर लटकाया…

युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप, कपड़े उतारकर फांसी पर लटकाया…

1
0

कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया। उसके साथ मारपीट की गई। आरोपी युवकों ने युवती के कपड़े उतारकर, उसी के कपड़ों से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया। युवती को मरा समझकर युवक घटना स्थल से भाग गए। कुछ देर बाद फंदा टूटा तो बेहोश युवती जमीन पर गिर पड़ी। वह बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर गांव वालों के पास पहुंची। ग्रामीणों ने युवती के परिजनों को सूचित कर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक गांव कोड़ा में हुई इस घटना में शामिल दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी बोले युवती को दिलाएंगे न्याय

  1. घटना से बदहवास हुई युवती जब ग्रामीणों के पास पहुंची तो लोगों ने उसे विक्षिप्त समझा। पुलिस को इस बारे में फौरन जानकारी दी गई। देर तक घबराई युवती ने कुछ नहीं कहा। महिलाओं ने भी उसे संभाला तब जाकर उसने अपने परिजनों के बारे में जानकारी दी। युवती ने बताया कि गांव के ही रहने वाले विनोद उराँव और सूरज पनिका ने इस घटना को अंजाम दिया।
  2. मामले में पुलिस दोनों युवकों से पूछ-ताछ कर रही है। युवती को फाँसी पर टाँगने वाले दोनों आरोपियों में एक विनोद इससे पहले छेड़छाड़  के मामले में गिरफ्तार हो चुका था। 4 महीने जेल में बिताने के बाद वह रिहा हुआ था। इलाके के एसपी विवेक शुक्ला ने बताया आरोपियों का कृत्य बहुत गंभीर है, विवेचना में कोई ऐसी त्रुटि ना हो, युवती को न्याय मिले हम इस बात का ध्यान रख रहे हैं।