Home देश ‘MGNREGA को खत्म करने की हो रही साजिश, महात्मा गांधी का अपमान...

‘MGNREGA को खत्म करने की हो रही साजिश, महात्मा गांधी का अपमान किया गया’, योजना में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…

2
0

कांग्रेस के नेताओं ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के मुद्दे पर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया। ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकालकर इसमें किए गए बदलाव के खिलाफ हुंकार भरी।

इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, पवन खेड़ा, अजय माकन समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे। ये नेता हाथ में ‘मनरेगा चोर, गद्दी छोड़’ लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन स्थल पहुंचे।

मनरेगा योजना ने ग्रामीण भारत में रोजगार की गारंटी दी थी, गरीबों को आर्थिक मजबूती देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया था।

लेकिन…

मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करने की साजिश रच रही है, इससे महात्मा गांधी जी का नाम हटाकर, उनका अपमान करने की हिमाकत कर रही है।

नरेंद्र मोदी गरीबों को…

लोगों का हक मारने की कोशिश कर रही मोदी सरकार- रमेश

इस अवसर पर जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने बुलडोजर चलाकर मनरेगा अधिनियम को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा, “मनरेगा ऐतिहासिक और क्रांतिकारी अधिनियम था जो सितंबर 2005 को सर्वसम्मति से पारित हुआ था। इस अधिनियम को बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का महत्वपूर्ण योगदान था। मनरेगा कानून संवैधानिक हक था, लोगों के पास रोजगार की कानूनी गारंटी थी। इस कानून से पंचायतें मजबूत हुईं। हर परिवार को पहली बार डीबीटी के माध्यम से पैसा पहुंचाया गया। लेकिन ये कानून रद्द कर दिया गया, क्योंकि नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं कि महात्मा गांधी जी से जुड़ा हुआ ये कानून ज्यादा समय तक चले। वो नहीं चाहते हैं कि लोगों को उनका हक मिले।”

मोदी सरकार ने बुलडोजर चलाकर मनरेगा अधिनियम को रद्द कर दिया।

मनरेगा ऐतिहासिक और क्रांतिकारी अधिनियम था जो सितंबर 2005 को सर्वसम्मति से पारित हुआ था। इस अधिनियम को बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान था।…

कर्नाटक कांग्रेस मनरेगा खत्म करने के खिलाफ ‘राजभवन चलो’ मार्च निकालेगी, हर तालुका में निकाली जाएगी पदयात्रा

किसानों, मजदूरों और युवाओं का अपमान कर रही मोदी सरकार- खेड़ा

वहीं, कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि हम मोदी सरकार द्वारा मनरेगा के खिलाफ उठाए गए इस कदम का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। जो सरकार देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं का अपमान करे, वो सत्ता में ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकती। नरेंद्र मोदी को ये समझ लेना चाहिए कि उनकी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

हम मोदी सरकार द्वारा मनरेगा के खिलाफ उठाए गए इस कदम का डटकर मुकाबला कर रहे हैं।

जो सरकार देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं का अपमान करे, वो सत्ता में ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकती।

नरेंद्र मोदी को ये समझ लेना चाहिए कि उनकी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा

AICC मीडिया और…

राहुल गांधी का हमला, मोदी जी का मनरेगा को बर्बाद करने का मकसद क्या है?, आखिर 36 करोड़ मजदूर कहां जाएंगे?

योजना से महात्मा गांधी का नाम हटना उनका अपमान

कांग्रेस इस योजना में बदलाव का विरोध कर रही है। कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस योजना को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। पार्टी ने कहा कि इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाकर, उनका अपमान किया जा रहा है।

पार्टी ने विरोध प्रदर्शन की वीडियो के साथ एक्स पर पोस्ट किया, “मनरेगा योजना ने ग्रामीण भारत में रोजगार की गारंटी दी थी, गरीबों को आर्थिक मजबूती देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया था। लेकिन, मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करने की साजिश रच रही है, इससे महात्मा गांधी जी का नाम हटाकर, उनका अपमान करने की हिमाकत कर रही है।”

मनरेगा को लेकर संसद में विरोध, जयराम रमेश बोले- बहाली के लिए लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करेगा विपक्ष

कांग्रेस ने कहा, “नरेंद्र मोदी गरीबों को रोजगार का कानूनी अधिकार देने वाली इस ऐतिहासिक योजना को मिटा देना चाहते हैं.. गरीबों का आत्मसम्मान छीन लेना चाहते हैं। कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी- हम मनरेगा के लिए सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करेंगे।”