राजनांदगांव। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 800 तीर्थयात्रियों को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से रवाना किया गया। जिसमें राजनांदगांव जिले से 313, कबीरधाम जिले से 244, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले से 113, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले से 110 कुल 780 तीर्थयात्री एवं उनके 20 अनुरक्षक शामिल हुए। सभी तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, भारत माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों की वापसी 31 दिसम्बर 2025 को होगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा सर्दी के मौसम के दृष्टिगत यात्रियों के लिए गर्म कम्बल सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। इस दौरान आंचलिक नृत्य (राउत नाचा) की प्रस्तुति दी गई। यात्रियों को पुष्पाहार पहनाकर एवं तिलक लगाकर तीर्थयात्रा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चन्द्रकार, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती शिला सिन्हा, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती देवकुमारी साहू, समाज सेवी पप्पू चन्द्रकार, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरड़वार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन, रेलवे प्रबंधन के अधिकारियों ने ट्रेन को हारी झण्डी दिखकर रवाना किया।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 800 तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा के लिए किया...



