Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 – कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति प्रबंधकों एवं...

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 – कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति प्रबंधकों एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक संपन्न

6
0

– कलेक्टर ने जिले में अवैध धान के व्यापार में संलग्न कोचियों एवं बिचौलियों पर सतत निगरानी रखने तथा नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए…
– जिले के 49 संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों की सूक्ष्म निगरानी हेतु माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाने कहा

– टोकन जारी करने में लघु व सीमांत कृषकों को प्राथमिकता देने के दिए निर्देश

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन के सफल क्रियान्वयन हेतु समिति प्रबंधकों एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिले में अवैध धान के व्यापार में संलग्न कोचियों एवं बिचौलियों पर सतत निगरानी रखने तथा नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले के 49 संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों की सूक्ष्म निगरानी के लिए केन्द्रों में माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाने के लिए कहा। उन्होंने धान विक्रय पहचान किसान की सहमति से रकबा समर्पण का कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिन समिति प्रबंधकों द्वारा कार्य में रूचि लेकर अधिक रकबा समर्पण कराया जाएगा, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह धान खरीदी केन्द्रों में धान व बारदाना के स्टॉक का औचक भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही धान के किस्मवार स्टेकिंग करने के लिए कहा। कलेक्टर ने टोकन जारी करने में लघु व सीमांत कृषकों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस दौरान समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों को टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप, सतर्क एप, धान खरीदी सोसायटी मॉड्यूल, पीसी एप के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अन्य अधिकारी सहित सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।