मोहला। छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत उत्खनन एवं व्यवसाय नियम 2025 के अंतर्गत जिले के तोलुम और कहगांव रेत खदानों की ई–नीलामी के लिए तकनीकी एवं वित्तीय बोली 14 से 20 नवम्बर 2025 तक आमंत्रित की गई थी। पहले निविदा खोलने की तिथि 21 नवम्बर 2025 निर्धारित थी, जिसे अब अपरिहार्य कारणों से बदलकर 28 नवम्बर 2025 कर दिया गया है। दोनों रेत खदानों की निविदा खोलने तथा अधिमानी बोलीदार चयन की प्रक्रिया 28 नवम्बर 2025, शुक्रवार प्रातः: 11:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न होगी।



