Home देश 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ, कांग्रेस ने कर दी सरकार...

400 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ, कांग्रेस ने कर दी सरकार से ये बड़ी मांग, नहीं तो आंदोलन का ऐलान…

4
0

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल को लेकर सियासत अभी भी गर्म है। 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की घोषणा के बावजूद कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाती रही है। पार्टी अब 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की मांग पर अड़ी हुई है।

कांग्रेस ने 30 नवंबर के बाद बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की तैयारी की बात कही है और दिसंबर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। पार्टी का कहना है कि दबाव के कारण ही सरकार को 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की घोषणा करनी पड़ी।

बता दें कि बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है। साय सरकार ने प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इसकी घोषणा की है। 4 महीने पहले यानी 1 अगस्त 2025 को सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना पर बड़ा बदलाव किया था। भूपेश सरकार के समय लागू 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया था। इस बदलाव का असर सीधे-सीधे लाखों परिवारों पर पड़ा था। बिल लगभग डबल हो गया था। अब हाफ योजना का लाभ 200 यूनिट तक बिजली पर मिलेगा।