राजनांदगांव। अनुसूचित जाति, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान के प्रकरणों के निराकरण के लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है। वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति के 62 एवं अनुसूचित जनजाति के 12, वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के 13, वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति के 4 प्रकरण लंबित है। इसी तरह वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति के 14 एवं अनुसूचित जनजाति के 3 प्रकरण के निराकरण के लिए 31 दिसम्बर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।



