राजनांदगांव। चतुर्थ एकलव्य आदर्श विद्यालयों की राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा में किया गया। प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में दिव्यांश ने ताइक्वांडो में रजत पदक तथा हुमेश व खेमन और एकलव्य के कबड्डी व कुश्ती में छात्रों ने कास्य पद जीता। सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास सुश्री दीक्षा गुप्ता सहित विद्यालय के प्रचार्य एवं शाला परिवार ने छात्रों की उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री के छात्रों का...



