सक्ती: कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में आज जिले में धान खरीदी कार्य के लिए नियुक्त सभी प्राधिकृत अधिकारी, नवीन खरीदी प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए पुनः प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने धान खरीदी कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग, मार्कफेड और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा जिले के सभी सेवा सहकारी समितियो में नियुक्त नए प्रभारियों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता में है।
बैठक में सचिव संघ के जिला अध्यक्ष श्री तामेश्वर प्रसाद चंद्रा और सचिव संघ जिला सचिव श्री भवानी प्रसाद भारद्वाज सहित अन्य सभी सचिव ने उन्हें धान खरीदी कार्य के लिए नियुक्त नए प्रभारी के रूप में सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से करने तथा धान खरीदी कार्य को सुव्यस्थित ढंग से कराने की बात कही।
बैठक में उपस्थिति सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को ऑनलाइन सोसायटी मॉड्यूल सॉफ्टवेयर में आवश्यक जानकारी भरने, टोकन जारी करने, बारदाना की व्यवस्था, सोसायटी गेट पास सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जिला खाद्य अधिकारी, सहकारिता अधिकारी, सेवा सहकारी समितियों के सभी प्राधिकृत अधिकारी, नवीन खरीदी प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।



