Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेला का आयोजन…

प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेला का आयोजन…

9
0

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के सभी 771 प्राथमिक शालाओं में फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी (एफएलएन) मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की भाषा एवं गणितीय दक्षता को मजबूत करना और शिक्षा को खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से रोचक बनाना था। यह मेला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू की गई निपुण भारत मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका लक्ष्य कक्षा तीसरी तक के सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं गणन कौशल प्रदान करना है। स्कूलों में आयोजित इन मेले में बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक शामिल हुए।

फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी (एफएलएन) मेला का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा की नींव को मजबूत करना है। यह मेला खासतौर पर कक्षा पहली से कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमें उनकी पढऩे-लिखने एवं गणित समझने की क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती हैं। एफएलएन मेले की मुख्य विशेषता शिक्षा को रोचक एवं व्यावहारिक बनाने के लिए इंटरएक्टिव सत्र, खेल-खेल में गणितीय, भाषाई दक्षता का विकास, विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करना, बच्चों के लर्निंग आउटकम को सुधारने पर जोर देना है।

जिले की टीम द्वारा प्राथमिक शाला अर्जुनी, पीएमश्री सेजेस राजनांदगांव, प्राथमिक शाला तुमड़ीबोड़ एवं प्राथमिक शाला टेमरी का अवलोकन किया गया। स्कूलों में एफएलएन मेला अवलोकन के दौरान जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहरे, एपीसी श्री पीआर झाड़े, एपीसी श्री आदर्श वासनिक, भाषा विशेषज्ञ श्रीमती पूनम पटेल एवं गणित विशेषज्ञ सुश्री सुष्मिता ठाकुर उपस्थित रहे।