राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार संकुल समन्वयकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निपुण भारत गाइड लाइन व एफएलएन दक्षताओं के आधार पर तथा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मासिक सिलेबस के आधार पर मिड लाइन आकलन की रूपरेखा तैयार करने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि बच्चों का यह मिड लाइन आकलन मंगलवार 18 नवम्बर को पूरे जिले में संपन्न कराया जाएगा तथा आकलन रिपोर्ट तैयार कर 26 नवंबर को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शालाओं को सम्मानित किया जाएगा तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में मास्टर ट्रेनर्स एवं सीएसीएस के साथ आकलन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए गए। साथ ही आकलन प्रक्रिया सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए शालाओं को ओएमआर शीट्स का वितरण किया गया। बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहरे, एपीसी श्री मनोज मरकाम सहित विनोबा की टीम एवं संकुल समन्वयक उपस्थित थे।



