मोहला। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत वर्तमान में 49 हजार 526 हितग्राही पंजीकृत हैं। वर्तमान में भारत सरकार के निर्देशानुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उप संचालक विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत जिले के 7 हजार 906 पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योजना के तहत ग्राम पंचायतवार क्लस्टर बनाकर सचिवों के माध्यम से हितग्राहियों के आवेदन एकत्र किए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों की जांच पश्चात पात्र हितग्राही निकटतम गैस एजेंसी में ई-केवाईसी कराना होगा। जिसके बाद ही गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों के लिए आवेदन सह घोषणा पत्र, राशन कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति तथा महिला मुखिया के बैंक खाते की प्रति अनिवार्य रखी गई है। वहीं परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पूर्व से गैस कनेक्शन उपलब्ध होने पर ऐसे परिवार अपात्र माने जाएंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने, धुएँ से मुक्ति दिलाने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा है।
उज्ज्वला योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच के लिए जिला उज्ज्वला समिति का गठन किया गया है, जिसमें कलेक्टर प्रतिनिधि अध्यक्ष होंगे, वही खाद्य अधिकारी, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल एवं एचपीसीएल कम्पनी के नोडल अधिकारी समिति के सदस्यों के रूप में शामिल हैं। समिति द्वारा सभी आवेदनों की गहन जांच की जा रही है, जिसके तहत अब तक जिले की छह गैस एजेंसियों को कुल 1 हजार 850 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से परीक्षण के बाद 465 आवेदन पात्र पाए गए हैं, जबकि अपात्र आवेदनों को निरस्त किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पात्र परिवारों से अपील की है कि वे शीघ्र अपने आवेदन जमा करें, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जा सके।



