Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के नवीन भवन भूमिपूजन कार्यक्रम...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के नवीन भवन भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स…

4
0

राजनांदगांव। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय नवीन भवन हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन पेंसनबाड़ा एवं इंडोर स्टेडियम श्याम टाकीज रोड बूढ़ापारा रायपुर में किया गया। कार्यक्रम में जिले से श्री मयूख श्रीवास्तव, श्रीमती राखी रामटेके, श्री तिलेश्वर बघेल, श्रीमती श्यामा झा, श्री नारद भुआर्य, श्रीमती पूजा शर्मा, श्री अपोल एक्का, सुश्री सुनीता चंद्राकर, श्री नीलकंठ धुर्वे सहित ग्राम भानपुरी, सुरगी, सोमनी, टेड़ेसरा, महारानी लक्ष्मीबाई, कन्हारपुरी, जंगलपुर, किसान अर्जुनी, खुज्जी, सोनेसरार, बालक डोंगरगांव, बखरूटोला जोब, मुरमुन्दा कन्या डोंगरगढ़, बरनाराकला, बोरतलाव विद्यालय के स्काउट गाइड रोवर रेंजर की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में जिला मुख्य आयुक्त श्री महेश खंडेलवाल, राजनांदगांव जिले से सफल हिमालय वुड बैज कोर्स 2025 के प्रतिभागी श्री टोमन पटेल, श्री नीलकंठ धुर्वे, श्री डेहर साहू, श्रीमती राखी रामटेके, श्रीमती सरिता साहू, सुश्री अंजलि वैदय तथा राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स के प्रतिभागी श्रीमती भारती रजक, श्री डेहर साहू, श्री धर्मेंद्र रजक, श्री राम लाल चंद्रवंशी, श्री राम नारायण साहू, श्री रोशन वर्मा, श्री भूपेंद्र यदु, सुश्री पदमनी गोस्वामी, श्रीमती कीर्ति साहू कार्यक्रम में शामिल हुए।