Home देश एसआईआर काम में लापरवाही पर बड़ा एक्शन, जनपद सीईओ समेत 16 पटवारी...

एसआईआर काम में लापरवाही पर बड़ा एक्शन, जनपद सीईओ समेत 16 पटवारी को शो-कॉज नोटिस जारी…

5
0

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ समेत बेमेतरा जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम जोरों पर है। बीते चार नवंबर को इसकी शुरूआत के बाद से बीएलओ मतदाताओं तक पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरण कर रहे है।
ग्रामीण अंचल में गणना पत्रक दिया जा रहा है –

छत्तीसगढ़ समेत बेमेतरा जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम जोरों पर है। बीते चार नवंबर को इसकी शुरूआत के बाद से बीएलओ मतदाताओं तक पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरण कर रहे है। घर-घर जाकर बीएलओ गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र देने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी संकलित कर रहे हैं। लेकिन, इस काम में संबंधित कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रहीं है। यहीं कारण है कि आज रविवार को जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। मिली जानकारी अनुसार बेमेतरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी (रा) ने 16 पटवारियों को शो-कॉज नोटिस जारी है।

इन पटवारियों द्वारा एसआईआर संबंध में गणना पत्रक वितृत करने व ऑनलाइन एंट्री करवाने निर्देशित किया गया था।इनके क्षेत्रांतर्गत रविवार तक एक प्रतिशत से कम मैपिंग की गई है। उक्त प्रगति संतोषजनक नहीं है। इस गति से नियत समय अवधि में कार्य पूर्ण किया जाना संभव नहीं है। इसी प्रकार बेमेतरा जनपद सीईओ को भी शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। इनके क्षेत्र के गांव में सचिवों व वालंटियर्स के सहयोग के अभाव में कार्य की प्रगति धीमी है। इन सभी को कल सोमवार 10 नवंबर तक जवाब देने के निर्देश दिए है।