Home छत्तीसगढ़ Durg वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिला सहकारी बैंक के कर्मी व...

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिला सहकारी बैंक के कर्मी व अफसरों का धरना प्रदर्शन…

10
0

गरियाबंद: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आज जिला सहकारी बैंक के कर्मी व अफसरों ने बैंक कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वेतन वृद्धि के आदेश के बावजूद इसे लागू न करने के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि हड़ताल से किसानों का धान भुगतान प्रभावित हो सकता है।

सहकारी बैंक के कर्मचारी 29 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से हड़ताल कर रहे हैं। आज जिले के 9 सहकारी बैंक के कर्मी व अफसर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद वेतन वृद्धि न होने से नाराज बैंक कर्मी 12 नवम्बर से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर चले जाएंगे।

बैंक कर्मियों का प्रदर्शन लंबा चला तो सरकार की धान खरीदी नीति प्रभावित हो सकती है। सरकार किसी विकल्प के जरिए धान तो खरीदी कर लेगी, लेकिन भुगतान जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया ठप हो जाएगी, जिससे किसानों में भी असंतोष फैलने की संभावना बनी रहेगी।