मोहला। जिले में गत सप्ताह हुई लगातार वर्षा से खरीफ की फसल को नुकसान पहुंचा है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर 2025 को 58.3 मि.मी., 30 अक्टूबर को 8.4 मि.मी. तथा 31 अक्टूबर को 18.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान फसलें पकने की अवस्था में थी, जिसके कारण खेतों में जलभराव तथा कीट प्रकोप से नुकसान की संभावना बढ़ गई है।
संभावित फसल क्षति के आंकलन हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं हल्का पटवारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। यह दल मौके पर जाकर ग्रामवार एवं कृषक वार फसल क्षति का पंचनामा तैयार कर संबंधित तहसीलदारों को प्रस्तुत करेगा। जिला प्रशासन द्वारा बीमा कंपनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी प्रा. लि. को इस संबंध में सूचना दे दी गई है, ताकि फसल बीमा दावों की प्रक्रिया समय पर की जा सके।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे जांच दल को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, जिससे फसल क्षति का सटीक आंकलन किया जा सके और प्रभावित कृषकों को बीमा योजना का लाभ समय पर मिल सके।



