Home देश “ICC Women Cricket World Cup:   BCCI ने वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम...

“ICC Women Cricket World Cup:   BCCI ने वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम पर की ‘धन वर्षा’, मिलेंगे इतने करोड़ रुपए!”

13
0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा और आखिरकार मेगा इवेंट का ताज अपने सिर सजाया। फाइनल में, टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को ध्वस्त कर दिया।

इस ऐतिहासिक जीत में युवा सनसनी शेफाली वर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का योगदान अविस्मरणीय रहा, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

BCCI ने की ‘धन वर्षा’, टीम को मिलेंगे 51 करोड़ रुपए!

इस शानदार उपलब्धि के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टीम के लिए एक अभूतपूर्व नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बीसीसीआई अब पूरी टीम, खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को प्रोत्साहन के तौर पर पूरे 51 करोड़ रुपये प्रदान करेगा। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इस मौके पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप जीत पर बोर्ड को अत्यंत गर्व है। उन्होंने यह भी बताया कि जय शाह के नेतृत्व में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलने के कारण ही आज यह मुकाम हासिल हुआ है। पहले पुरस्कार राशि $2.88 मिलियन थी, जिसे बढ़ाकर $14 मिलियन कर दिया गया है। बोर्ड के इन प्रयासों से महिला क्रिकेट को अभूतपूर्व गति मिली है।

फाइनल में बल्लेबाजों का तूफान: शेफाली और दीप्ति का दम

-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। -सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की शानदार साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। -शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 78 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल थे। -उनके बाद दीप्ति शर्मा ने भी 58 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। -अंत में, ऋचा घोष ने महज 24 गेंदों में 34 रन (तीन चौके, दो छक्के) बनाकर स्कोर को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दीप्ति शर्मा का ऑलराउंडर प्रदर्शन: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

-गेंदबाजी में भी भारत की स्पिन जोड़ी ने अपना जादू दिखाया। -दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उन्होंने अकेले 5 विकेट झटके। -दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने जरूर 101 रनों का शतक बनाया, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और पूरी अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ढेर हो गई। -शेफाली वर्मा ने भी गेंदबाजी में योगदान देते हुए 7 ओवर में केवल 36 रन देकर 2 अहम विकेट हासिल किए।