Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG Job Vacancy : महिला एवं बाल विकासविभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल...

CG Job Vacancy : महिला एवं बाल विकासविभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के रिक्त पदों पर भर्ती…

3
0

महिला एवं बाल विकासविभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया। 

छत्तीसगढ़ में ​​महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया। इस पर कुल 55 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इच्छुक और योग्य महिला अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज सही और स्पष्ट रूप से अपलोड करें।

आवेदन करने की तारीख़ 

इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 8 नवम्बर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो उसे 9 से 11 नवम्बर तक सुधारा जा सकता है, जबकि शुल्क से जुड़ी गलतियों के लिए सुधार की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2025 है (₹500 शुल्क के साथ)। परीक्षा की संभावित तिथि 18 जनवरी 2026 रखी गई है।

परीक्षा केंद्र 

यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी जिससे उम्मीदवारों को सुविधा अनुसार नजदीकी केंद्र में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

कितना लगेगा शुल्क 

उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार के लिए 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। त्रुटि सुधार के दौरान अभ्यर्थी केवल लिंग, जन्मतिथि, श्रेणी, मूल निवासी, नि:शक्तजन (दिव्यांगजन या अक्षम व्यक्ति) एवं भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रविष्टियों में सुधार कर सकेंगे। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है।

आयु सीमा

आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राज्य की महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्गों के लिए शासन के नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान है।

योग्यताओं में क्या है जरुरी 

उम्मीदवारों के पास समाज कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या विधि (Law) विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया कुल दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें छत्तीसगढ़ से जुड़ा सामान्य ज्ञान, बाल विकास, पोषण, बाल संरक्षण और संबंधित क़ानूनों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद दूसरा चरण होगा जिसमें 30 अंकों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) होगा। दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।