छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां RKM पॉवर प्लांट में अचानक लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सक्ती जिले के डभरा में स्थित RKM पावर प्लांट में लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पावर प्लांट के बॉयलर की मरम्मत के लिए कुछ मजदूर लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर जा रहे थे, तभी तकनीकी खराबी के कारण अचानक लिफ्ट तेजी से नीचे आ गिरी. इसके बाद पूरे प्लांट में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मजदूरों की मौत हो गई.
6 मजदूर घायल
इस घटना में करीब 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे के बाद प्लांट पहुंचकर पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना को लेकर पीड़ित परिजन पावर प्लांट पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस हादसे के कारणों को लेकर चरश्मीदों और प्लांट के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है, जहां लिफ्ट में गर्दन काटने से एक युवक की मौत हो गई.