आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती के अवसर पर देशभर में अहिंसा, सत्य और राष्ट्रभक्ति के संदेश गूंज रहे हैं. वहीं इसी दिन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी यानी दशहरा को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है.
दिल्ली के राजघाट और विजय घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों, विपक्षी नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं पीएम मोदी आज शाम दिल्ली के यमुनापार इलाके में आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड पर आयोजित रामलीला में भाग लेंगे, जहां वे रावण के विशाल पुतले का दहन करेंगे.