“छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 40-40 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर”
केंद्र की मोदी सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलियों से मुक्त करना. इसे सफल बनाने के लिए सुरक्षा बल तेजी से काम कर रहे हैं और नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और जो नहीं मान रहे हैं उन्हें एलिमिनेट कर दे रहे हैं.
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो शीर्ष नक्सलियों के को ढेर किया गया है. इन दोनों पर 40-40 लाख रुपये इनाम था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता को सराहा है. उन्होंने लिखा, ‘आज हमारी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की है. अभुजमाड़ क्षेत्र, जो नारायणपुर में महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर है, में हमारी सुरक्षा बलों ने दो केंद्रीय समिति के नक्सली नेताओं – कट्टा रामचंद्र रेड्डी और काद्री सत्यनारायण रेड्डी को मार गिराया.’
गृहमंत्री बोले- सुरक्षा बलों ने कहा कि वे नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं, जिससे लाल आतंक की कमर टूट रही है.