”महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया”
नारायणपुर के अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है, जिसका शव बरामद कर लिया गया. इसके अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक रोबिनस गुड़िया ने की.
अबूझमाड़ के महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ दरअसल, नारायणपुर के जंगलो में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. जवान अंदरूनी इलाकों में पहुंच कर नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. इसी बीच नारायणपुर के अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन लॉच किया गया.
एक नक्सली ढेर डीआरजी और बीएसएफ जवानों की संयुक्त टीम इस इलाके में पहुंची. इस दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. फिलहाल सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है.
हथियार भी बरामद इस मुठभेड़ में जवानों ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली का शव फिलहाल बरामद कर लिया गया है. मौके से एक हथियार भी बरामद किया है.