Home छत्तीसगढ़ RAIPUR ”छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का पुनरीक्षण की तैयारी, गृह मंत्री विजय शर्मा...

”छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का पुनरीक्षण की तैयारी, गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान”

19
0

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण को लेकर तैयारी शूरू हो गई है. जिसके तहत 2003 की मतदाता सूची का 2025 की मतदाता सूची से मिलान करवाया जा रहा है. इसी बीच गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर आरोप लगाते हुए कहा कि- अकबर ने अपने लोगों को कवर्धा में घुसाया.

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का पुनरीक्षण की तैयारी शूरू हो गई. जिस पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि- जांच क्या चल रही है, मुझे नहीं मालूम. ये चुनाव आयोग का मामला है. इसमें कवर्धा की मतदाता सूची का भी SIR होना चाहिए. मै खुद इसे लिए मांग करूंगा. उन्होंने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर आरोप लगाते हुए कहा कि अकबर ने अपने लोगों को यहां कवर्धा में घुसाया है.

विजय शर्मा ने कहा कि 1980 जिसके आधार कार्ड मे तारीख है, वो 2004 बताकर फॉर्म 6 भरकर अपना नाम जोड़वाया हुआ है. ऐसे कई लोग है, जिन्होंने फर्जी तरीके से नाम जोड़वा लिया है. उनका SIR तो होना ही चाहिए.

राहुल गांधी इसका विरोध क्यों करते है मुझे स्पष्ट बताए. इन लोगों ने वोट बैंक बना रखा है. इस वोट बैंक का खो जाने का डर उनको है. इसलिए SIR का विरोध है.

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण शुरू हो गया है. 2003 की मतदाता सूची का 2025 की मतदाता सूची से मिलान करवाया जा रहा है. इसके लिए रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में 50 से ज्यादा शिक्षकों को मतदाता सूची के मिलान प्रक्रिया में लगाया गया है. इसमें फर्जी वोटर्स की भी पहचान की जाएगी.

कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी. इस बीच, अब छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक, साल 2003 और 2025 की वोटर लिस्ट में मतदाताओं का मिलान हो रहा है. मतदाताओं को पहचान के प्रमाण देने होंगे. वर्तमान मतदाता सूची का 2003 की सूची से मिलान किया जाएगा. अगर नाम दोनों सूचियों में है तो दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं होगी. फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे.