Home छत्तीसगढ़ RAIPUR “छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, गरियाबंद में 8 लाख के इनाम वाली...

“छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, गरियाबंद में 8 लाख के इनाम वाली नक्सली महिला ने किया आत्मसमर्पण”

16
0

छत्तीसगढ़ के नक्सल आंदोलन को एक बड़ा झटका देते हुए गरियाबंद जिले में मंगलवार को 8 लाख रुपये के इनाम वाली एक महिला नक्सली ने अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। गारियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल रखेचा के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाली महिला का नाम जांसी है, जो 2005 में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी और पिछले दो दशकों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय थी।

पुलिस अधीक्षक रखेचा ने बताया कि जांसी के आत्मसमर्पण में सुकमा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने शेष नक्सलियों से अपील की कि वे सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हों। इस योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वालों को 1.5 लाख रुपये की तत्काल सहायता, 36 महीनों तक 2000 रुपये मासिक वजीफा और उनकी पसंद के व्यवसाय में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण इससे पहले, 14 सितंबर को प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति की सदस्य सी. सुजाता उर्फ कल्पना ने भी तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। 40 लाख रुपये के इनाम वाली सुजाता बस्तर के कई जिलों में 70 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित थी। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने इसे माओवादी आंदोलन के लिए बड़ा झटका बताया।

खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाइयों और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय ने नक्सलियों में विश्वास की कमी पैदा की है। आईजीपी सुंदरराज के अनुसार, सरकार की पुनर्वास नीतियों के कारण अब तक 850 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं