Home छत्तीसगढ़ RAIPUR छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने का सनसनीखेज...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने का सनसनीखेज मामला…

21
0

”रायपुर में होगी ‘न्यूड पार्टी’! लिखा- लड़के-लड़की बिना कपड़ों में आएं, इस इनविटेशन ने मचाया बवाल”

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां sinful_writer1 नाम के अकाउंट से एक आपत्तिजनक ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर जारी किया गया, जिसमें युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के पार्टी में आने का इनविटेशन दिया गया है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टर वायरल पोस्टर में पार्टी का प्रचार तो किया गया है, लेकिन स्थान और आयोजकों की जानकारी नहीं दी गई। अश्लील सामग्री वाले इस पोस्टर ने लोगों में गुस्सा भड़का दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है कि आखिर यह आयोजन कौन कर रहा है और पोस्टर किसने जारी किया।

राजनीति भी हुई तेज विवादित पोस्टर वायरल होने के बाद सियासत भी शुरू हो गई। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को तुरंत ऐसे आयोजनों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस का कहना है कि फिलहाल sinful_writer1 अकाउंट और उसके पीछे कौन लोग हैं, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।