Home छत्तीसगढ़ Durg महिला की शिकायत पर पुलिस ने ठगी को अंजाम देने वाले लोगों...

महिला की शिकायत पर पुलिस ने ठगी को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

14
0

छत्तीसगढ़ में ठगी के लगातार कई मामले सामने आते जा रहे हैं। हाल ही में दुर्ग कि एक महिला ठगी का शिकार हुई और अब बिलासपुर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जहां, महिला के खाते से ठगों ने 15 लाख से ज्यादा रुपयों की ठगी की।

बिलासपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब साइबर फ्रॉड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां महिला को शातिर ठगों ने ट्रेडिंग ऐप में निवेश और प्रॉफिट का झांसा दिया और महिला से 16.55 लाख रुपये ठग लिए। खुद के ठगे जाने का अहसास होने पर महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि, ऐसा ही एक ठगी का मामला दुर्ग से भी सामने आया है। यहाँ एक महिला और उसकी बेटी के साथ 7.68 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। महिला तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से इलाज कराने की सोच रही थी। उसने गूगल पर चिकित्सक डॉ. आलोक दीक्षित का नाम सर्च किया। उसमें दिख रहे एक नंबर पर संपर्क किया। हालांकि, वह नंबर असली नहीं था बल्कि साइबर ठगों द्वारा गूगल पर डाला गया फर्जी नंबर था।

कॉल करने पर ठगों ने खुद को डॉक्टर का असिस्टेंट बताते हुए महिला को एक लिंक भेजा। उसमें मौजूद APK फाइल को डाउनलोड करने को कहा। महिला ने जैसे ही वह फाइल डाउनलोड किया, उसका फोन हैक हो गया। इसके बाद ठगों ने मोबाइल का पूरा एक्सेस लेकर उसकी बेटी के बैंक खाते से धीरे-धीरे 7.68 लाख रुपए निकाल लिए। बहरहाल इस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।