Home छत्तीसगढ़ सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शिक्षक दिवस समारोह श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द्र के...

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शिक्षक दिवस समारोह श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द्र के साथ सम्पन्न

25
0

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शिक्षक दिवस 2025 का आयोजन अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ, यह दिन उन शिक्षकों को समर्पित रहा, जो राष्ट्र के भावी कर्णधारों को दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय प्रांगण में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात दो कैडेटों दृ कैडेट सक्षम राणा और कैडेट प्रत्यूष दीक्षित ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला द्य विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर जेम्स नायर ने अपने वक्तव्य में सभी को शिक्षक दिवस की को बधाई दी । उन्होंने गुरु की महत्ता और गुरु-शिष्य संबंधों की सांस्कृतिक एवं नैतिक गहराई पर प्रकाश डाला द्य पूरे दिन विद्यालय परिसर में उत्सव का वातावरण बना रहा। छात्रों ने शिक्षकों के रूप में अध्यापन कार्य संभालते हुए उनकी भूमिका को आत्मसात किया। इसके साथ ही शिक्षकों के लिए विविध मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं,उन्होंने छात्र-शिक्षक संबंधों में एक नई ऊर्जा और आत्मीयता का संचार किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अवसर पर प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला होते हैं। उन्होंने शिक्षकों के अथक परिश्रम, अनुशासन प्रियता और ज्ञानवृत्ति के प्रति गहन कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि कैडेट्स की सफलता और उज्ज्वल भविष्य का श्रेय शिक्षकों की निस्वार्थ सेवाओं को जाता है, जो सदैव अपने शिष्यों के उज्जवल कल के लिए समर्पित रहते हैं।

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक व भौतिकी अध्यापक श्री राजपुरोहित मदनलाल को सरगुजा शिक्षक सम्मान समिति द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य, वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने, और छात्रों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव के लिए दिया गया। प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री राजपुरोहित मदनलाल की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है ।

शाम को प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती,उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल(डॉ)पी श्रीनिवास तथा प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर जेम्स नायर की उपस्थिति में कैडेट्स और शिक्षकों के बीच एक मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिस्पर्धा से अधिक सौहार्द्र और सहयोग की भावना देखने को मिली।

शिक्षक दिवस का यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि विद्यालय की आत्मा को और अधिक सशक्त करने वाला एक प्रेरणादायक अवसर भी सिद्ध हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here